
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश से प्रदेश के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में तैनात अधिकारियों को पूरी ततपरता के साथ राहत कार्य संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि यूपी में पिछले तीन दिन से मौसम लगातार खराब है यहाँ पर वारिश होने की बजह से कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी मीडिया के प्रकाश में बनी हुई है। इन्ही सबको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जिलों में तैनात अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
यह आदेश किये जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत सम्बंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जल भराव की स्थिति में जल निकासी के लिए प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जल स्तर की सतत् निगरानी की जाए।
फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके।

