(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
दूसरे पक्ष ने भी लगाया ये आरोप

Jalaun news today । जालौन नगर में रंजिश के चलते कुछ लोगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। बताया जा रहा है कि मारपीट में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने बुजुर्ग की पुत्रवधू की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में दी, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हिरदेशाह निवासी कुमकुम पत्नी मंगल कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही प्रवीण उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते आए दिन प्रताड़ित करते रहते हैं। रविवार को प्रवीण के साथ हर्ष, आशीष, विवेक नितीश कुछ अन्य लोगों के साथ लाठी, डंडे लेकर जबरन उनके घर में घुस आए और रंजिश को लेकर गाली, गलौज करने लगे। इसी दौरान घर में ससुर बसोरे के आने पर उन्होंने ससुर के साथ मारपीट की। मारपीट में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद वह सभी आइंदा जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। ससुर को सीएचसी ले गए जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुत्रवधू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, दूसरे पक्ष के प्रवीण ने भी कोतवाली में तहरीर देकर प्रथम पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मारपीट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
