Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर में सपा की नगर कार्यकारिणी घोषित,,, इनको मिला स्थान

SP's city executive declared in Jalaun Nagar, he got the place

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सपा नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी ने जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के अनुमोदन पर 63 सदस्यीय नगर कार्यकारिणी घोषित की। सभी पदाधिकारियों का स्थानीय गेस्ट हाउस में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष, 27 सचिव व 23 सदस्य और एक-एक महासचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता घोषित किए।
स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित हुई समाजवादी पार्टी की बैठक में सपा नगर अध्यक्ष गौरीश द्विवेदी ने सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर के अनुमोदन पर नगर कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर विनय श्रीवास्तव, नरसिंह यादव, शोभाराम जाटव, दीपक कुशवाहा, सुशील यादव उर्फ़ महाते, नसीम खान, कफील कुरैशी, राजेश कुमार राठौर, चेतन निरंजन को मनोनीत किया गया है। महासचिव पद पर मोहम्मद जुबैर उर्फ शानू राइन, कोषाध्यक्ष निशांत पाठक (नीशू महाराज), प्रवक्ता दीपक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी राज मंसूरी को मनोनीत किया। इसके अलावा सचिव पद पर अरविंद राठौड़, गुड्डू अंसारी, गफ्फार अंसारी, गौरव यादव, सुशील सोनी, दुर्गेश यादव, अश्वेंद्र पांचाल, पप्पू विश्वकर्मा, मुस्तकीम मंसूरी, हाशिम बरकाती, देवेश द्विवेदी, मनोज रजक, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, साजिद राईन, नईम मंसूरी, राम सैनी, नीशु गुर्जर, दयाशंकर यादव, मुलायम सिंह एडवोकेट, आशुतोष तिवारी को नामित किया गया है। नगर अध्यक्ष ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों से कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करके पार्टी को मजबूत बनाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सईद प्रधान ने की एवं संचालन शफीक राइन ने किया। इस मौके पर संतराम कुशवाहा, चंद्रप्रकाश यादव (थोपन), विक्रांत यादव, रामजी याज्ञिक, मंगलसिंह यादव, हरिश्चंद्र यादव, नारायण सिंह, शिखर मधु श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, जगमोहन यादव, सरताज भाई, राजनीश गोस्वामी, नफीस खान, राहुल यादव, अजीत पाथरे, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer