Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी में चली आईएएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस,,,राजेश कुमार पांडेय बने जालौन के नए जिलाधिकारी,,देखिये पूरी लिस्ट

Tawadla Express of IAS officers runs in UP, Rajesh Kumar Pandey becomes the new District Magistrate of Jalaun,

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में सोमवार की दर साहब आईएएस अधिकारियों के तबादला एक्सप्रेस चलाई गई आज जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें जालौन जनपद की जिलाधिकारी चांदनी सिंह का भी नाम शामिल है। आज जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें विशेष सचिव खाद्य एवं रसद मारकंडे शाही को प्रभारी श्रमआयुक्त बनाया गया है जबकि विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त राजेश कुमार पांडे जालौन के नए जिला अधिकारी बनाए गए हैं अनुज मलिक को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर के पद पर तैनाद किया गया है राजेश कुमार प्रजापति को सीडीओ बस्ती से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश का दायित्व मिला है जयदेव सी एस को बस्ती का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है विनोद कुमार सीडीओ मैनपुरी से संयुक्त सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए हैं नेहा बंधु को सीडीओ मैनपुरी बनाया गया है रविंद्र कुमार को मुख्य सचिव का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है दिव्य प्रकाश गिरी विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं उदय भानु त्रिपाठी विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाए गए हैं। देखिए पूरी लिस्ट

जारी लिस्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer