
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर की छत पर रखी टंकी पर आसमानी बिजली गिर गई देर रात अचानक हुई इस घटना से घर में नीचे सो रहे किराएदारों में खलबली मच गई। वह तो यह अच्छा हुआ कि मकान की टंकी क्षतिग्रस्त हुई है और नीचे खड़ी एक कार की छत ही क्षतिग्रस्त हुई और कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
यह है मामला
लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में स्थित शिवनगर मुर्गिफार्म के पास में विपिन यादव का एक मकान है जिसमें किराएदार रहते हैं । बताया जा रहा है कि बीती देर रात इस मकान की छत पर रखी पानी की टंकी पर आसमानी बिजली गिर गई । अचानक देर रात हुई इस आसमानी बिजली गिरने की घटना से नीचे सो रहे किराएदारों में हड़कंप मच गया।

वह तो अच्छा हुआ कि इसमें किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
नीचे खड़ी कार की छत हुई क्षतिग्रस्त

जिस मकान की छत पर रखी टंकी पर आसमानी बिजली गिरी है । इस मकान में किराए पर रहने वाले शैलेंद्र ने बताया कि देर रात लगभग 3:30 बजे जब बारिश तेज हो रही थी और उनको नींद नहीं आ रही थी।

अचानक तेज धमाका हुआ और जब उन्होंने ऊपर छत पर जाकर देखा तो उनकी छत पर रखी पानी की टंकी क्षतिग्रस्त पाई गई इसके अलावा उन्होंने बताया कि ईटों से बनी पानी की टंकी से ईंट निकलकर नीचे जा गिरी जो नीचे खड़ी कार पर गिरी जिससे कार की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इसी मकान के नीचे किराने की दुकान चलाने वाले पिंटू साहू ने बताया कि छत पर रखी पानी की टंकी पर आसमानी बिजली गिरने से हुए तेज धमाके के बाद उनकी दुकान के सीसीटीवी कैमरे हुआ एक साइड की लाइट भी चली गई है।
