Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने गोमती बैराज पहुंच वाटर लेवल का लिया जायजा,,,

Due to heavy rain, District Magistrate Suryapal Gangwar reached Gomti Barrage and took stock of the water level.

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भ्रमणशील रहने के साथ जलभराव समेत अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का दिया निर्देश

(रिपोर्ट – संजय सिंह)

Lucknow news today । लखनऊ में रविवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा गोमती बैराज और गऊ घाट पहुंच कर गोमती नदी के जलस्तर का जायजा लिया। इस मौके पर बैराज का एक गेट खुला हुआ था, जिसके संबंध में निर्देश दिए की बैराज का एक गेट और खोला जाए। जिससे कि नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से बचा जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा फैजुल्लागंज क्षेत्र के जलभराव की शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेते हुए फैजुल्लागंज पहुंचे। मौके पर नगर निगम की टीमों के द्वारा जल निकासी का कार्य का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय लोगों से समस्याओं को लेकर बातचीत भी की, समस्याओं को सुना और अधिकारियों को शीघ्र जल निकासी कराने के निर्देश दिए।

सोमवार को बंद रहे स्कूल

उत्तर प्रदेश में रविवार की रात से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। लखनऊ में सोमवार को भी बारिश का सिलासिला जारी है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी बोर्ड के 12वीं तक के सभी विद्यालयों को 11 सितम्बर (सोमवार) को बंद करने के आदेश दिए।

लखनऊ डीएम का ट्वीट

लखनऊ डीएम के ट्वीटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट भी किया गया है। इसमें कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में न घूमें। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।

जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर – 0522-2615195, 0-9415002525 पर कर सकते हैं +91 98895 82749, किसी समस्या पर जनपद लोग इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer