(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बीते दिनों हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के तत्वावधान में मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। अधिवक्ता मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार की बात कर रहे हैं।
हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह ने बताया कि हापुड़ में जिस तरह अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज हुआ है, वह निंदनीय है। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए बार काउंसिल द्वारा कुछ मांगे रखी गई हैं। लेकिन उन मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक अधिवक्ता न्यायायिक कार्य से विरत रहेंगे। सोमवार को भी अधिवक्ता न्यायायिक कार्य से विरत रहे। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की भी मांग की। इस मौके पर अधिवक्ता जंगबहादुर सिंह, संतोष कुमार यादव, रमेशचंद्र दोहरे, जेडी शुक्ला, जितवार सिंह राठौर, बृजमोहन कुशवाहा, अनूप गुप्ता, मोहम्मद तारिक, अमित श्रीवास्तव, नौशाद खां, दीपेश सिंह सेंगर, पुष्पेंद्र सिंह यादव, अंकुर राजावत, साहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
