Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में सफाई कर्मचारियों के न आने से लगा गंदगी का अंबार,, ग्रामीणों ने की यह मांग

There is a pile of filth in this village of Jalaun due to the absence of sanitation workers, the villagers made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । गांव की सफाई व्यवस्था के लिए दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। एक माह से सफाई कर्मचारियों के न आने के कारण गांव में गंदगी फैली हुई है जिससे बारिश के मौसम में संक्रमण फैलने की आशंका से ग्रामीण परेशान हैं।
सरकार संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर गांवों में फैली गंदगी संचारी रोगों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में सफाई व्यवस्था के लिए दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। सफाई कर्मचारियों के नियमित न आने के कारण गांव की नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। नालियों से पानी की निकासी न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है। गंदा पानी भरने के मच्छर भी पनप रहे हैं। गांव की गंदगी से भरी नालियां और जगह जगह लगे कूड़े के ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीण गजेंद्र सिंह, विनोद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, तुलसीराम कुशवाहा बताते हैं कि गांव के मुख्य मार्ग पर गंदगी फैली हुई है। इसके साथ धार्मिक स्थल शीतला माता मंदिर आदि के पास फैली गंदगी से धार्मिक स्थलों पर आने वाले भक्तों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने गांव की सफाई दुरूस्त कराने की मांग की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer