विकास भवन की एक ही जगह पर अलग-अलग आदेश
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगवाए गए चेतावनी पोस्टर
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । यह भी खूब है यहां जनपद मुख्यालय के सरकारी कायार्लय में लगाए गए चेतावनी बोर्ड पोस्टर इन दिनों लोगों की खासी चर्चा का विषय बने हुए हैं विकास भवन में तो मुख्य विकास अधिकारी कायार्लय की दीवार पर ही अलग-अलग दो पोस्टरों में गुटका और धूमपान करने वालों को कहीं ₹200 तो कहीं ₹500 जुर्माना की चेतावनी साफ तौर पर नजर आती है फिलहाल जो भी हो लेकिन अलग-अलग आदेशों के एक ही जगह पर चस्पा होने से जहां आम लोग हैरत में हैं तो वहीं कुछ ही दिन पूर्व जुर्माना भर चुके एक भुक्त भोगी ने तो यह भी कह दिया कि यहां तो सब कुछ उल्टा उल्टा ही है। कुछ ही दिन पहले उसे ₹500 की रसीद कलेक्ट्रेट में कटवाई गई थी लेकिन यहां तो जुमार्ना ₹200 लिखा है फिलहाल जो भी हो लेकिन लोगों को इस तरह के अलग-अलग आदेश भ्रमित कर रहे हैं।
हमारे स्थानीय सहयोगियों से मिली जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतगर्त सावर्जनिक स्थानों पर सफाई व्यवस्था को चाक चैबंद बनाए जाने की दिशा में इस तरह के चेतावनी भरे आदेश जारी किए गए थे कि जो भी व्यक्ति सावर्जनिक स्थानों या सरकारी कार्यालय के आसपास परिसर में धूम्रपान गुटका तंबाकू पान आदि का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना दंड का प्रावधान है लेकिन विडंबना की बात यह है कि सरकारी कार्यों में दो अलग-अलग तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं एक जगह जुर्माने की धनराशि को ₹200 दिखलाया गया है तो दूसरी जगह ₹500 अब ऐसी स्थिति में लोग हैरत में है कि आखिर जुर्माना धनराशि की वास्तविकता क्या है? फिलहाल जो भी हो लेकिन इस संबंध में एक भुक्त भोगी व्यक्ति ने कहा कि पिछले दिनों उस कलेक्ट्रेट में₹500 के जुर्माने की रसीद काटी गई थी लेकिन यहां तो₹200 जमाने का भी उल्लेख किया गया है । फिलहाल जो भी हो लेकिन इतना साफ है कि एक ही स्थान पर दो अलग-अलग आदेश जहां एक और आम लोगों को भ्रम में डाले हैं तो वहीं जिम्मेदार लोगों की भी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

