Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गंदगी और बदबू से परेशान हैं जालौन नगर थोक फल मंडी के व्यापारी,,की यह मांग

Traders of Jalaun Nagar wholesale fruit market are troubled by dirt and smell, demand this

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर जालौन की थोक सब्जी मंडी में सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार लगा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी ठेकेदार सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। गंदगी और उससे निकलने वाली बदबू से किसान व व्यापारी परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर सफाई का ठेका दूसरे ठेकेदार को दिए जाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन नगर की थोक सब्जी मंडी के व्यापारी मोहम्मद रियाज, जाबिर, फरदीन, हाजी लल्लू, मेंहदी हसन, अशफाक राईन, आदि ने एसडीएम सुरेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि नवीन फल व सब्जी मंडी में सफाई का ठेकेदार नियमित सफाई नहीं करता है। नियमित सफाई न होने से मंडी में गंदगी का अंबार लगा रहता है। जिसके चलते बदबू आती रहती है। गंदगी व बदबू से किसान व व्यापारियों को परेशानी होती है। ठेकेदार से व्यापारी कई बार सफाई से संबंधित शिकायत कर चुके हैं। लेकिन वह कोई न कोई बहाना बना देता है। ठेकेदार की लापरवाही से व्यापारी और किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्हेांने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि या तो ठेकेदार जितने दिन सफाई करता है उतने दिन का ही उसे पेमेंट दिया जाए अथवा किसी अन्य ठेकेदार को मंडी की सफाई के लिए नियुक्त किया जाए। व्यापारियों की शिकायत पर एसडीएम ने समस्या के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer