Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर सपा अध्यक्ष ने कही यह बात,, केशव प्रसाद मौर्या ने दिया उन्हें यह जवाब

SP President said this regarding the raid on the premises of SP leader Azam Khan, Keshav Prasad Maurya gave him this answer

Lucknow news today ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के आवास समेत अन्य जगहों पर हो रही इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर व्यंग्य किया है। सपा अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ते जाएंगे तो वहीं सपा अध्यक्ष के इस ट्वीट का जवाब देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब देते हुए कहा कि अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो आईटी विभाग को छापा मारने का अधिकार है। माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए ।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के रामपुर स्थित आवास समेत कई अन्य जगहों पर आज सुबह से इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जौहर अली विश्वविद्यालय समेत आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमारी हो रही है ।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही यह बात

आजम खान के ठिकानों पर हो रही इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार पर व्यंग्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होती जाएगी विपक्ष पर छापे उतने ही ज्यादा पड़ेंगे।

डिप्टी सीएम ने दिया सपा अध्यक्ष को यह जवाब

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा आजम खान के यहां हो रही इनकम टैक्स रेड के संबंध में किए गए ट्वीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आज़म खान से जुड़े कई परिसरों पर आईटी की छापेमारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अगर वे समझते हैं कि विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होगी, तो ऐसा नहीं है। अगर सरकार को सूचना मिलेगी तो IT विभाग को छापा मारने का अधिकार है। अगर कोई संस्था अपनी जांच कर रही हो उस बीच किसी राजनेता का बयान, बाधा, अड़चन , माहौल खराब करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।”

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer