(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एमएल कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने ललितपुर में आयोजित मंडलीय कराटे प्रतियोगिता में परचम लहराया। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने सभी छात्रों को बधाई दी।
उत्तर प्रदेश मंडलीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन ललितपुर में किया गया थ। प्रतियोगिता में नगर के एमएल कॉन्वेंट स्कूल के जूनियर कक्षाओं के छात्र अरसलान हसन, शिवम यादव, प्रेम तिवारी, कृष्णवीर यादव ने भाग लिया। कोच रितेश शर्मा मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में विपक्षी खिलाड़ियों को हराकर जीत का परचम लहराया। विजेता छात्रों का प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय पांडेय एवं प्रबंधक गौरव गुप्ता ने बच्चों के प्रदेश में चयन होने एवं मंडल में विजेता होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
