(रिपोर्ट बबलू सेंगर)

Jalaun news today। जालौन नगर में गंदगी से परेशान व्यापारियों की खबर उत्तम पुकार न्यूज़ में छपने के बाद यहाँ पर आज सफाई अभियान चलाया गया।

बता दें आपको जालौन के बंगरा मार्ग पर स्थित थोक फल व सब्जी मंडी में नियमित सफाई नहीं हो रही थी। नियमित सफाई न होने के के कारण फैली गंदगी दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थी। एसडीएम से शिकायत के बाद मंडी प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम के निर्देश पर मंडी सचिव ने मशीन लगाकर सफाई कराई।
बंगरा रोड स्थित थोक फल व सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था का काम ठेकेदार द्वारा कराया जाता है। ठेकेदार द्वारा मंडी की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। ठेकेदार की हीलाहवाली के चलते मंडी में गंदगी फैली रहती है। मंडी परिसर में फैली गंदगी के कारण जानवर घूमते रहते हैं। अन्ना जानवरों के कारण गंदगी और बढ़ जाती है। गंदगी होने के जहां एक ओर दुकानदारों को दिक्कत होती है तो वहीं दूसरी ओर मंडी खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है। मंडी व्यापारी अशफाक राईन, मुहम्मद रियाज, फरदीन, जाबिर, रियाज, मेंहदी हसन, हाजी लल्लू आदि ने इसकी शिकायत एसडीएम सुरेश कुमार से की थी। मंडी में फैली गंदगी की शिकायत पर एसडीएम ने ठेकेदार को फटकार लगायी और मंडी सचिव को सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने मशीन लगवाकर मंडी की सफाई कराई और मंडी में लगे कूड़े के ढेर हटवाये। मंडी परिसर की नालियों की सफाई के साथ परिसर में झाड़ू लगवाई गई और तुरंत कूड़ा उठवाया गया। मंडी में सफाई होने पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर की और एसडीएम की सक्रियता पर उन्हें धन्यवाद दिया।
