(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। छात्रों को परेशानी दूर कराने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने एसडीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया है।
नगर में औरैया मार्ग पर छत्रसाल इंटर कॉलेज के बगल में समाज कल्याण विभाग द्वारा एससी, एसटी छात्रावास संचालित किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित इस छात्रावास में छात्र निवास करते हैं। छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं के कारण छात्रों को दिक्कत हो रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तहसील संयोजक सत्यम याज्ञिक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को बताया गया है कि छात्रावास का नल खराब पड़ा है जिसके कारण पानी की दिक्कत हो रही है। सफाई कर्मचारी लगभग 6 माह से न आने के कारण गंदगी फैली हुई है और शौचालय गंदे पड़े हैं। बरसात के मौसम में छात्रावास के पूरे भवन में करंट आता है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है। छात्रावास परिसर में बरसात के मौसम के चलते घास-फूस खड़ी हो गई है जिससे उसमें जहरीले कीड़े आने की आशंका बनी रहती है। सड़क से छात्रावास तक कच्ची सड़क होने के कारण दिक्कत हो रही है। परिषद के पदाधिकारियों की मांग पर एसडीएम सुरेश कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से बात कर समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर हर्ष गुप्ता, अमन पटेल, गोपाल बाथम, आयुष पटेल, अनूप दीक्षित, ध्रुव याज्ञिक, रितिक बाथम, लविश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
