(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बीते दिनों हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट व नवीन बार एसोसिएशन तहसील के तत्वावधान में अधिवक्ता अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार में लगे हुए हैं। बुधवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह एवं नवीन बार एसोसिएशन तहसील के अध्यक्ष श्रीगोविंद चतुर्वेदी ने बताया कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुआ लाठीचार्ज एक बर्बर घटना है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम ही है। शासन प्रशासन का भी रूख इस घटना को लेकर कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य से विरत रहना पड़ रहा है। बार काउंसिल के आवाहन पर बुधवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में तत्काल अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की भी मांग एक बार फिर दोहराई है। इस मौके पर अधिवक्ता जंगबहादुर सिंह, संतोष कुमार यादव, उमेश दीक्षित, गोल्डी अवस्थी, कमलेश सिंह सेंगर, रमेशचंद्र दोहरे, ओंकार दीक्षित, महेश सोनी, जितवार सिंह राठौर, बृजमोहन कुशवाहा, अनूप गुप्ता, मोहम्मद तारिक, अमित श्रीवास्तव, नौशाद खां, दीपेश सिंह सेंगर, कमलेश प्रजापति, शैलेंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
