Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डीएम जालौन ने किया इस गौशाला का औचक निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश,,

DM Jalaun did a surprise inspection of this cowshed, issued these instructions,

Up news today : उत्तर प्रदेश के जालौन (jalaun) जनपद के नवागंतुक जिलाधिकारी राजेश पांडे ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को डीएम जालौन श्री पांडे ने डाकोर विकासखंड मैं स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


बता दे आपको हाल ही में शासन ने जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह का तबादला करते हुए राजेश पांडे को जालौन ( jalaun ) जिले की कमान सौंपी है बीते दो दिन पहले ही जिलाधिकारी जालौन का पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम श्री पांडे ने जिले की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का हर संभव प्रयास करना शुरू कर दिया है । अपना पदभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक करते हुए उनको आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे ।तो गुरुवार को वह स्वयं औचक निरीक्षण करने निकल पड़े।

आज डीएम जालौन श्री पांडे ने विकासखंड डकोर के गांव सरसौखी में स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गौशाला निरीक्षण करने पहुंचे डीएम जालौन ने वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा और उन्होंने शत प्रतिशत टीकाकारण नियमित साफ-सफाई उचित खान एवं अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer