
Mp news today । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के बीना में बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स के मॉडल का निरीक्षण किया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50 हजार 700 करोड रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के द्वारा विपक्षी संगठन इंडिया पर जमकर प्रहार किया । उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर निशान साधते हुए कहा की जिस सनातन को गांधी जी ने जीवन पर्यंत संभाल भगवान श्री राम ने उन्हें जीवन भर प्रेरणा दी उनके आखिरी शब्द बने हैं राम । जिस सनातन ने उन्हें आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया यह इंडी गठबंधन के लोग यह घमंडियां गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने समाज की विभिन्न बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन को समाप्त करना चाहते हैं जिस सनातन से प्रेरित होकर लोकमान्य तिलक ने मां भारती की स्वतंत्रता का बीड़ा उठाया गणेश पूजा को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ा सार्वजनिक गणेश उत्सव की परंपरा बनाई आज उसी सनातन को यह इंडी गठबंधन तहस-नहस करना चाहता है यह सनातन की ताकत थी की स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म मुझे फिर भारत मां की गोद में देना जो सनातन संस्कृति संत रविदास का प्रतिबिंब है जो सनातन संस्कृति माता शबरी की पहचान है जो सनातन संस्कृति महर्षि वाल्मीकि का आधार है जिस सनातन ने हजारों वर्षों से भारत को जोड़ रखा है यह लोग मिलकर अब उस सनातन को खंड-खंड करना चाहते हैं।

