(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन में बाइक से पुत्र के साथ दूध लेने जा रहा वृद्ध ब्रेकर पर उछलकर सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहा ट्रक वृद्ध पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में लिया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम खकसीस निवासी रामबिहारी (55) हाल निवासी मोहल्ला भवानीराम जालौन गुरूवार की सुबह दूध लेने के लिए बाइक से अपने पुत्र आशीष के साथ गए थे। जब उनकी बाइक कन्हैयाधाम गेस्ट हाउस के पास पहुंची तो वहां ब्रेकर पर बाइक चढ़ने पीछे बैठे रामबिहारी उछलकर सड़क पर जा गिरे। बाइक से गिरने से पीछे से आ रहा ट्रक उन पर चढ़ गया और ट्रक से कुचलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी रामरती गिरकर बेहोश हो गई। घर में भी तीन पुत्र आशीष, शिवम, धीरज और दो पुत्रियां आशा व स्नेहा का रो रोकर बुरा हाल है। उधर, रामबिहारी को कुचलकर भाग रहे ट्रक व उसके चालक को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

