(रिपोर्ट ; बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में पशु चरा रहे पशु पालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में मौजूद युवक भी झुलस गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी लाखन सिंह कुशवाहा (65) गुरूवार की सुबह घर से पशुओं को चराने के लिए गांव बाहर खेत पर गए थे। बताया जा रहा है कि जब वह जानवरों को चरा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब दो बजे मौसम में अचानक परिवर्तन आने से बिजली चमकने लगी। तेज आवाज के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में लाखन सिंह आ गए और शरीर का कुछ हिस्सा आकाशीय बिजली से झुलस गया। वहीं पास में मौजूद शिवांशु भी बिजली की चपेट में आ गया और उसके चेहरे का कुछ हिस्सा झुलस गया। आनन फानन में आसपास खेतों में काम करने वाले किसान पशुपालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बता दें, मृतक पशु पालक के एक पुत्र उमेश व पत्नी विमला हैं। पति की मौत की खबर से पत्नी विमला का रो रोकर बुरा हाल है।

