Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व में अपराध में लिप्त रहे आरोपियों के लिए जालौन में चलाया गया सत्यापन अभियान,,,

Verification campaign conducted in Jalaun for accused who were involved in crimes in the past.

(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एसपी जालौन के निर्देश पर संपूर्ण थाना क्षेत्र जालौन में एक साथ संपत्ति संबंधी डकैती, लूट, चोरी आदि में संलिप्त और पूर्व में प्रकाश में आए अपराधियों का सत्यापन अभियान चलाया गया।
एसपी डॉ. ईराज राजा के निर्देश पर कोतवाल विमलेश कुमार और पुलिस फोर्स द्वारा जालौन कोतवाली क्षेत्र में संपत्ति संबंधी, डकैती, लूट, चोरी आदि के मुकदमों में संलिप्त और पूर्व में प्रकाश में आए अपराधियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आरोपियों गतिविधियों की जानकारी की गई।

कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि इस दौरान जानकारी ली गई कि संबंधित आरोपी जेल में है अथवा वह जमानत पर हैं। यदि वह जमानत पर बाहर हैं तो वर्तमान में क्या काम कर रहे हैं। आरोपियों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि वह संदिग्ध या अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सभी को चेतावनी दी गई कि यदि जमानत के पश्चात पुनः अपराध में लिप्त पाए जाते हैं तो जमानत निरस्तीकरण से लेकर जमानतदारों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer