(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द सरोजिनी नगर में हिंदी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर हिंदी से जुड़ी हुई गतिविधियां खेल व छोटी कविताओं के सृजन की प्रतियोगिता कारण जिसमें बच्चों ने बहुत ही रुचि पूर्ण तरीके से हिस्सा लिया। भारत की सभ्यता और संस्कृति से जोड़ने के लिए आवश्यक है कि हम प्राथमिक स्तर से ही बच्चों को अक्षर ज्ञान मंत्र ज्ञान वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर से जुड़ाव शुद्ध उच्चारण तथा शुद्ध लिखने के तरीकों का ज्ञान कराए।

प्राथमिक विद्यालय अलीपुर खुर्द के प्रधानाध्यापिका आभा शुक्ला,सहायक अध्यापिका रीना त्रिपाठी नसीम सेहर सरिता व सतीश ने उपस्थित रहकर बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा हिंदी दिवस के महत्व और भविष्य में हिंदी किस प्रकार उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होगी यह बताया।

