(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एसडीएम ने नगर में संचालित प्राथमिक विद्यालय फर्दनवीस का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 28 बच्चे उपस्थित मिले। एसडीएम ने निरीक्षण के बाद निरीक्षण आख्या डीएम को भेजी है।
गुरुवार की सुबह साढ़े 9 बजे एसडीएम सुरेश कुमार ने नगर में संचालित प्राथमिक विद्यालय फर्दनवीस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी हुई स्कूल वर्षों से शिक्षा मित्र के सहारे संचालित हो रहा है। शिक्षक की नियुक्ति न होने से शैक्षिक व अन्य कार्यों के संचालन में दिक्कत आ रही है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मित्र मीना वर्मा ने बताया कि स्कूल में 41 बच्चे पंजीकृत है। जांच के दौरान 28 छात्र उपस्थित मिले। एसडीएम ने शिक्षामित्र को छात्र उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिए। मध्याह्न भोजन में मसूर की दाल व रोटी बन रही थी। निरीक्षण के दौरान रसोइया चंद्रकुमारी व पिंकी ने बताया कि उन्हें अप्रैल तक का मानदेय मिला है एवं चार माह का मानदेय शेष पड़ा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों की पुस्तकों को देखा और बच्चों से प्रश्न पूछे और स्कूल की साफ सफाई भी देखी।

निरीक्षण के दौरान परिचारक हरनाथ अनुपस्थिति मिले जो थोड़ी देर बाद आ गए। एसडीएम सुरेश कुमार ने निरीक्षण के बाद बताया कि निरीक्षण आख्या बीएसए व डीएम को भेज दी गई है। इसके बाद एसडीएम ने प्रतापपुरा रोड स्थित कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया जिसमें 206 गोवंशीय पशु मौजूद मिले। साफ सफाई सही न मिलने पर उन्होंने कर्मचारियों को साफ सफाई सही करने के निर्देश दिए। इस दौरान भूसाघर में 350 क्विंटल भूसा भी मौजूद मिला। जिस पर एसडीएम ने संतोष व्यक्त किया।

