Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमीनी विवाद में बेटे ने की माता पिता की कुल्हाड़ी मार कर की हत्या,,,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस,,,

In a land dispute, the son killed his parents with an axe, police is searching for the accused.

छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई टीम

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today। औरैया जनपद में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक कलियुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माँ बाप की हत्या कर दी। दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुरानी दिबियापुर में बेटे ने आपने बुजुर्ग मां-बाप की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। छोटे बेटे ने अपने ही बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। आरोपी भाई मौके से भी फरार है। पुलिस ने आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

एसपी चारु निगम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी दिबियापुर निवासी श्यामलाल (75) के तीन बेटे है। रमाकांत, उमाकांत और सर्वेश, तीनों गांव में अलग अलग रहते हैं और श्यामलाल अपनी पत्नी रामजानकी के साथ झोपड़ी में रहते हैं। देखरेख छोटा बेटा सर्वेश करता है।


बताते हैं कि बड़े वाले बेटे रमाकांत के दो बेटियां हुई, जिससे उसे जमीन में हिस्सा नहीं दिया गया। गांव में सात बीघा खेत में दो भाइयों का हिस्सा था और रमाकांत का नहीं था। इससे पहले कुछ जमीन बिक्री हुई, जिसका रुपया भी रमाकांत को नहीं मिला। इसको लेकर विवाद चल रहा था और पुलिस से भी शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शुक्रवार की सुबह झोपड़ी में श्यामलाल व उनकी पत्नी रमजानकी का शव पड़ा मिला। दोनों के सिर पर धारदार हथियार के निशान थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छोटे बेटे सर्वेश ने अपने बड़े भाई रमाकांत के ऊपर हत्या का आरोप लगाया।

एसपी ने दी घटना की जानकारी

एसपी चारु निगम ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की और परिजनों से गहनता से पूछताछ की, जिसमें जमीन बंटवारे का विवाद सामने निकल कर आया । वहीं बड़ा बेटा रमाकांत मौके से फरार था। पुलिस ने आरोपी बड़े बेटे की पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। डबल मर्डर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा और भारी पुलिस फोर्स तैनात है। एसपी चारु निगम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी बेटे को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। हत्या के पीछे जमीन बंटवारे का विवाद सामने आया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer