(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सर्वजन हिताय गरीब आवास योजना के अंतर्गत लोहपीटा समुदाय के लोगों को मालिकाना हक दिया गया था। लेकिन अब तक उन्हें मालिकाना हक से संबंधित प्रमाणपत्र नहीं दिए गए हैं। लोहापीटा समुदाय के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उन्हें फोटो युक्त प्रमाण पत्र दिलाए जाने की मांग की है।
लोहापीटा समुदाय के परसादी, हुलासी, बजरंग, राजू, अंगूरी, कटार, खिम्मा, वीरेंद्र, कल्यान, मानसिंह, सुरेश आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वह काफी वर्षों से जालौन नगर में निवासरत हैं। वह जिस स्थान पर निवास कर रहे हैं उन्हें उस स्थान पर मालिकाना हक दिलाने के लिए वर्ष 2009 में सर्वजन हिताय गरीब आवास (समय एरिया) मालिकाना हक योजना के अंतर्गत एसडीएम, तहसीलदार व ईओ नगर पालिका की त्रिस्तरीय समिति ने मालिकाना हक देकर नगर पालिका द्वारा वर्ष 2009 का कर निर्धारण 450 रुपये लेकर रसीद जारी कराई गई थी। इसके बाद 2010 से अब तक उनका कर जमा नहीं किया गया है और न ही उन्हें मालिकाना हक से संबंधित प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। समुदाय के लोगों ने एसडीएम से उनका कर जमा कराए जाने एवं उन्हें मालिकाना हक से संबंधित फोटोयुक्त प्रमाणपत्र दिलाने की मांग की है।
Contact for advertisement : 9415795867
