Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में रेनोवेशन के बाद चमक रहा आंगनबाड़ी केंद्र,,,

Anganwadi center shining after renovation in this village of Jalaun

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा में आंगनबाड़ी केंद्र पर रेनोवेशन का कार्य किया गया। जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र चमक उठा।
मलकपुरा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने से लगभग कई वर्षों से केंद्र बंद पड़ा था। आंगनबाड़ी केंद्र पर 35 बच्चे पंजीकृत हैं। फिलहाल स्कूल में एक स्टोर रूम और रसोईघर में आंगनबाड़ी कंद्र संचालित हो रहा है। स्टोर रूम में ही बच्चों को बैठाया जाता था। आंगनबाड़ी केंद्र के रिनोवेशन के लिए प्रधान अमित ने प्रयास किए। प्रधान अमित ने बताया कि शुरूआत में तो कोई सुनवाई नहीं हुई। लेकिन वह निराश नहीं हुए बल्कि अधिकारियों से लगातार संपर्क करते रहे ताकि आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से संचालित हो सके। कई प्रयासों के बाद आखिरकार आंगनबाड़ी केंद्र के रिनोवेशन के लिए बजट जारी किया गया। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट का सदुपयोग करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के रिनोवेशन का कार्य शुरू हुआ। केंद्र की रंगाई पुताई के साथ ही केंद्र पर इस प्रकार से पेंटिंग कराई गई ताकि बच्चे आकर्षित हो सकें और अपने भविष्य के सपने बुन सकें। आंगनबाड़ी केंद्र के रिनोवेशन का कार्य पूरा हो चुका है शीघ्र ही इसमें कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer