(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एक्सप्रेस वे नजदीक स्टंटबाजी एवं संदिग्धों की निगरानी के लिए पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जमीन तलाशी जा रही है।
एसपी डॉ. ईराज राजा ने बताया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छिरिया सलेमपुर गांव के नजदीक से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस के टोल के नजदीक पुलिस चौकी की स्थापना किए जाने का प्रस्ताव है। पुलिस चौकी खुलने से शरारती तत्वों द्वारा की जाने वाली स्टंटबाजी, संदिग्धों की निगरानी एवं यातायात व्यवस्था की निगरानी आसानी से की जा सकेगी। किसी घटना या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। पुलिस चौकी के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस चौकी खुलने के बाद एक्सप्रेसवे की सीमा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्क दृष्टि के साथ ही हर आने जाने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखी जाएगी। इस रास्ते यदि कोई हादसा होता है तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराएगी।
