Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जा रहे ट्रक में लगी आग,,

Fire broke out in a truck going on Bundelkhand Expressway

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होकर चित्रकूट से इटावा जा रहे सीमेंट लदे ट्रक में अचानक से आग लग गई। ट्रक चालक की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर एक ट्रक सीमेंट लादकर चित्रकूट से इटावा की ओर जा रहा था। रात करीब दो बजे ट्रक जब किमी संख्या 190 पर पहुंचा तभी अचानक से ट्रक में आग लग गई।

ट्रक में आग लगी देख चालक हरिशंकर भास्कर निवासी ग्राम चिरपुरा थाना टीकमगण मध्य प्रदेश ने ट्रक को एक्सप्रेस वे की साइड में खड़ा कर दिया और ट्रक से नीचे आ गया। कुछ ही देर में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक में आग लगने की सूचना चालक ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल चुका था। चालक ने बताया कि ट्रक में आग लगने से लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उक्त संदर्भ में कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर सीमेंट लदे ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer