.
(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मौसम परिवर्तन के चलते इन दिनों मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों के चलते लोग रात में सुकून की नींद नहीं ले पा रहे हैं। नगर के लोगों ने नियमित फागिंग कराने एवं नालियों में डीडीटी का छिड़काव कराने की मांग पालिका प्रशासन से की है।
मौसम में बदलाव के चलते मच्छरों का प्रकांेप बढ़ गया है। हालात यह है कि दिन के उजाले में भी मच्छर काट रहे हैं। यहां तक कि रात में सुकून की नींद लेना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। लोग मच्छर से बचने के लिए तरह तरह के मच्छर धूप जलाते हैं, लेकिन इसके बाद भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मच्छर के कारण डेंगू व मलेरिया फैलने का खतरा मंडरा रहा है। नगरवासी विनय निगम, इरफान, दीपक सोनी, पवन याज्ञिक, मनीष आदि ने बताया कि इस समय बारिश होने और जल भराव के चलते मच्छरों की बाढ़ सी आ गई है। जनपद में कई स्थानों पर मच्छर जनित रोगों से संक्रमित रोगी भी मिल रहे हैं। ऐसे में यदि नगर में नियमित फागिंग कराई जाए तो मच्छरों के प्रकोप से राहत मिल सकती है। इसके अलावा नालियों में भी मच्छरों के लार्वा खत्म करने के लिए डीडीटी का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने पालिका प्रशासन से नगर में नियमित फागिंग कराने एवं नालियों में डीडीटी का छिड़काव कराने की मांग की है।
