जालौन में महिला नेत्री उर्विजा दीक्षित को मिली जिले मे भाजपा की कमान,,,जानिये कौन है उर्विजा दीक्षित

In Jalaun, woman leader Urvija Dixit got the command of BJP in the district, know who is Urvija Dixit.

जिले के इतिहास में पहली बार भाजपा की बागडोर महिला नेत्री के हाथ

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । बीते कई दिनों से भाजपा जिला अध्यक्ष के पद को लेकर चली आ रही अटकलो पर आज उस वक्त विराम लग गया जब हाई कमान स्तर से कुर्सी के दावेदार के नाम की घोषणा हो गई । पहली बार जालौन जिले में भाजपा की कमान महिला नेत्री उर्विजा दीक्षित को सौंपी गई है। दावेदारों की लंबी लिस्ट को लेकर सभी के कयासों पर विराम लगाते हुए परिणाम ने सभी को हैरत में डाल दिया।
बीते लगभग एक माह से इस बात की चर्चाएं जोरों पर रही की जल्दी ही भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान किसी न किसी एक दावेदार को मिल सकती है लेकिन दावेदारों की लिस्ट इतनी लंबी थी कि उनमें से किसी एक नाम को लेकर स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आ पा रही थी यही नहीं हर कोई अपने-अपने ढंग से जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर अटकले लगाने में जुटा हुआ था जैसे ही शुक्रवार को सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी द्वारा सूची जारी की गई वैसे ही सभी की अटकलों पर विराम लग गया और उर्विजा दीक्षित को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जनपद जालौन की कमान सौंप दी।
बताते चलें कि उर्विजा दीक्षित पिछले लंबे समय से राजनीति के क्षेत्र में एक तेज तर्रार महिला नेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं वतर्मान में वह क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा के प्रभारी की जिम्मेदारी देख रही हैं। इससे पूर्व महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। बताया जाता है कि जिले में अब तक भाजपा ने जिला अध्यक्ष की कमान पुरुष नेतृत्व के हाथों में ही सौपी है यह पहला मौका है जब भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी महिला नेत्री के हाथों में सोपी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer