(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today। जालौन नगर में बिजली के खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आकर भैंस की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक ने इसकी सूचना कोतवाली में दी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी रमेशचंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने यहां भैंस पाली है। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये थी। उनकी भैंस नहर पटरी के पास खेतों पर चरने के लिए गई थी। खेत पर लगे बिजली के खंभे में करंट आ रहा था। खेत में चरते हुए भैंस बिजली के खंभे के पास पहुंच गई और खंभे में आ रहे करंट की चपेट में आ गई। करंट लगते ही देखते ही देखते भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आंखों के सामने भैंस को मरता देख पशु पालक के आंखों में आंसू छलक आए। पशु पालक रमेशचंद्र ने बताया कि भैंस मरने के कारण उसे लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
