(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । विद्यालय नाम जमीन पर कुछ हिस्से में खेती होती है। जिसे गांव के ही एक व्यक्ति ने मेड़ तोड़कर अपने खेत में मिला लिया है। विद्यालय के प्रबंधक ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर विद्यालय के नाम जमीन को वापस दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम जखा में स्थित दीवान महाराज सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने एसडीएम सुरेश कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि मौजा जरगांय में गाटा संख्या 763 एवं गाटा संख्या 796 में स्थित जमीन राजस्व अभिलेखों में इंटर कॉलेज के नाम पर दर्ज है। विद्यालय के खर्चों को पूरा करने के लिए उक्त जमीन को विद्यालय प्रबंधन जुताई पर देता है। जिससे होने वाली आय से विद्यालय के खर्चों की पूर्ति की जाती है। उक्त रकबे को गांव के ही सूरज सिंह को एक वर्ष के लिए जुताई पर दिया गया था। लेकिन उन्होंने विद्यालय के रकबे को मेड़ तोड़कर अपने खेत में मिला लिया है। अब वह न तो जुताई का भुगतान कर रहे हैं और न ही खेत खाली कर रहे हैं। खेत अथवा भुगतान मांगने पर झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। भुगतान न मिलने से विद्यालय के ख्,ार्चें प्रभावित हुए हैं। प्रबंधक ने एसडीएम से विद्यालय के नाम दर्ज जमीन को वापस दिलाने की मांग एसडीएम से की है।
विश्वकर्मा जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा
जालौन। भारतीय विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर शिल्प कला विज्ञान के मूल प्रवर्तक भगवान विश्वकर्मा की विशाल शोभायात्रा बंगरा रोड पर कन्हैया सेल्स से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली जाएगी। शोभायात्रा का समापन मोहल्ला दबगरान में शिवसेवक विश्वकर्मा की हवेली पर होगा। जहां ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह जानकारी समाजसेवी रामशरण विश्वकर्मा ने दी है।
