सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्याएं,,

On Total Solution Day, SDM and CO listened to the problems, issued instructions for solution

(रिपोर्ट ; बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में एसडीएम सुरेश कुमार की अध्यक्षता एवं सीओ रविंद्र गौतम की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 16 शिकायतें पंजीकृत हुई। जिनमें समाज कल्याण विभाग की एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सुरेश कुमार न्यायिक सुशील कुमार व सीओ रविंद्र कुमार गौतम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण की मॉनीटरिंग शासन स्तर से की जा रही है। इसलिए शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न करें। निस्तारण के संबंध में कार्यालय के साथ ही शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 16 फरियादियों ने अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराईं। जिसमें बिजली विभाग की चार, राजस्व विभाग तीन, विकास व नगर पालिका दो-दो, पुलिस, नलकूप, कृषि व बेसिक शिक्षा विभाग की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। समाज कल्याण की आई एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर तहसीलदार शिरीष मिश्रा, बीडीओ प्रशांत कुमार,, सीडीपीओ कपिल मिश्रा, बीईओ शैलजा व्यास, नायब तहसीलदार गौरव कुमार, मुकेश कुमार, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव, ईओ सीमा तोमर, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार, एसएसआई आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer