(रिपोर्ट ; बबलू सेंगर)

Jalaun news today। भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा द्वारा स्थानीय स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज सभागार में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संरक्षक अनिल माहेश्वरी की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष पवन अग्रवाल के संचालन में आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह में विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं हिन्दी के प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राजनारायण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मृत्युंजय श्रीवास्तव व पंकज अग्रवाल ने कहा कि देश में भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद गुरु वंदन, भारत को जानो, समूह गान जैसे संस्कार युक्त कार्यक्रम आयोजित कराता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, अनुरुद्ध विश्नोई, माधव कुमार व्यास, गुरु प्रकाश दीक्षित, साकेत बिहारी, अनुरुद्ध द्विवेदी, कृष्ण कुमार द्विवेदी, श्याम किशोर, आर्यन, सुनील सोनकिया, आशीष तिवारी आदि मौजूद रहे।
