(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक बैठक स्थानीय गेस्ट हाऊस में कैप्टन मास्टर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन का चुनाव भी संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से सूबेदार मेजर आशाराम को अध्यक्ष चुना गया।
अखिल भारतीय भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की वार्षिक बैठक स्थानीय गेस्ट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में अनंतनाग में आंतकियों से लड़ाई में शहीद कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष, डीएसपी हुमाऊ भट एवं शहीद जवान को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान देश के लिए मर मिटने वाले जवानों के बलिदान को भी याद किया गया। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम के बाद संगठन का सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सूबेदार मेजर आशाराम दोहरे को अध्यक्ष और हवलदार गोविंद सिंह को सचिव चुना गया। सभी साथियों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर कैप्टन महेंद्र सिंह, नायब सूबेदार वीर सिंह, रामकुमार, हरदत्त सिंह भदौरिया, सोहेल अहमद, कमलेश कुमार, शिवकुमार सिंह, रामकेश प्रजापति, सुरेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह, रामशंकर राठौर, बलराम, मान सिंह गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।
