Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के औरैया में आयुष्मान भव: अभियान 17 सितंबर से, पांच चरणों में चलेगा

Ayushman Bhava in Auraiya, UP: Campaign will run in five phases from September 17

(ब्यूरो न्यूज़)

Auraiya news today । औरैया जनपद में रविवार से आयुष्मान भव:अभियान चलाया जाएगा जिसके मुख्य पांच घटक हैं । आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत विशेष अभियान 17 सितम्बर से संचालित कर पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में पात्र गृहस्थी कार्ड (छह यूनिट या उससे अधिक) वाले परिवारों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जिला मुख्यालय, ककोर के मानस सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

जिलाधिकारी ने जिले के लोगो से अपील करते हुए कहा कि योजना के जो भी लाभार्थी हैं, वह आगे आकर इस योजना का लाभ उठाये। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि 13 सितंबर को देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयुष्मान भवः कार्यक्रम योजना की शुरुआत की गईहै। यह कार्यक्रम 17 सितंबर यानि रविवार से दोअक्टूबर तक पांच चरणों मे चलाया जायेगा। जिसमें पहले चरण में सेवा पखवाडा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर ), दूसरे चरण में आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 (17 सितम्बर से), तीसरे चरण में आयुष्मान मेला (17 सितम्बर से), चौथे चरण में आयुष्मान सभा (2 अक्टूबर ) और पाँचवे चरण में आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड।

आयुष्मान एप से लाभार्थी स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकता है।साथ ही अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं 18 वर्ष से ऊपर के इच्छुक लोगों को अंगदान करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी। स्वैच्छिक रक्तदान की जरूरत के बारे में भी बताया पर जाएगा। रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। विधायक, प्रधान व स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। दो अक्तूबर से आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। यह ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा चलाया जाने वाला ग्राम स्तरीय अभियान होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ वांछित लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इनसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड और उनके वितरण की महत्ता के बारे में जागरूकता बढ़ेगी तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या (एबीएचए) सृजित होगी।
प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर और प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा। इसके माध्यम से प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों, दूसरे सप्ताह संचारी रोगों जैसे टीबी, कुष्ठ व अन्य संक्रामक बीमारियों, तीसरे सप्ताह मातृ-बाल स्वास्थ्य एवं पोषण, और चौथे सप्ताह नेत्रदान देखभाल संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

दो अक्टूबर को होगी सभा

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा ने अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा के साथ साथ आयुष्मान कार्ड का वितरण व प्रदर्शन होगा । यह आयोजन ग्राम और वार्ड स्तर पर होंगे। अभियान के पांचवे घटक के तौर पर छह बिंदुओं में शत प्रतिशत सूचकांक वाले गांव या वार्ड को आयुष्मान गांव या आयुष्मान वार्ड घोषित किया जाएगा । इन बिंदुओं में मार्च 2024 तक पांच वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरण, आभा आईडी जेनरेशन, तीस या इससे अधिक उम्र के लोगों का गैर संचारी रोगों के लिए स्क्रीनिंग, प्रति हजार जनसंख्या पर एक वर्ष में कम से कम तीस लोगों की टीबी जांच और टीबी के सफल उपचार परिणाम 85 फीसदी से अधिक होना शामिल हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer