Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रेमी युगल ने रचाई थाने के गेट पर बने मंदिर में शादी,,,पुलिस से बोले- हम लोग बालिग हैं, अपने मन से शादी करना चाहते हैं

The loving couple got married in the temple built at the police station gate, told the police - We are adults, we want to get married as per our wish.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के दिबियापुर थाने में शनिवार की दोपहर अफरा तफरी का माहौल हो गया। एक प्रेमी युगल ने पहुंचकर पुलिस को मर्जी से शादी करने का प्रार्थनापत्र दिया और थाने के गेट पर ही बने मंदिर में शादी की रस्में करने लगा। कस्बे के कुछ लोग आए और मंत्र पढ़ने के लिए आचार्य को भी ले आए। सूचना पर लड़की के पिता आए और बेटी से घर चलने की मिन्नतें करने लगे लेकिन बेटी नहीं मानी।

आचार्य ने दोनों के फेरे करवाए, एक दूसरे से जयमाला पहनवाई। कस्बे के कुछ लोगों ने नवयुगल को आशीर्वाद भी दिया। शादी के बाद प्रेमी युगल चले गए। इसके बाद पिता पुलिस को भी खरी खोटी सुनाता रहा।

प्रेमी युगल ने रचाई थाने के गेट पर बने मंदिर में शाद,,,पुलिस से बोले- हम लोग बालिग हैं, अपने मन से शादी करना चाहते हैं

Like & subscribe & share & comment

पूरी खबर चैनल पर : like & subscribe

दिबियापुर कस्बा निवासी एक युवक जो की ब्राह्मण है व दिबियापुर में ही रहने वाली यादव जाति की लड़की से प्रेम करता था। लड़की के पिता प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। लड़की बीटीसी कर चुकी है। लड़की ने कई बार अपने घर पर कहा लेकिन घर के लोग राजी नहीं हुए । जबकि लड़के के परिजन राजी थे। शनिवार दोपहर लड़का लड़की को लेकर थाना दिबियापुर पहुंचा और पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह लोग बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। प्रार्थना पत्र देकर दोनों थाने के गेट पर बने मंदिर में शादी की तैयारी करने लगे। मंत्र पढ़ने के लिए आचार्य आए और हवन कुंड बनाया। इधर लड़की के पिता भी आ गए और लड़की से घर चलने की मन्नतें करने लगे। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने लड़की से पूछा तो लड़की ने पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया और लड़के के साथ चल दी।
लोगों ने लड़की के पिता को वहां से हटाया तब आचार्य से सात फेरे और जयमाला कराई। मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया। उसके बाद दोनों कार में बैठकर चले गए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer