समाज एकता पर भी दिया गया बल
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today। औरैया जनपद के दिबियापुर नगर स्थित विकास वैली रिसोर्ट में क्षत्रिय मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र के सभी क्षत्रिय बन्धु एकत्रित हुए। क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के विषय में चर्चा हुई। महाराणा प्रताप जयंती, दशहरा मिलन, होली मिलन आदि उत्सवों के लिए वार्ड मेंबर बनाकर आयोजन संपन्न करवाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। बैठक की शुरूआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस दौरान अध्यक्ष शिव कुमार सिंह जादौन ने क्षत्रियों से महासभा से जुड़ने का आह्वान किया। अछल्दा ब्लॉक प्रमुख शरद राणा ने कहा कि हालात के सताए क्षत्रियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए महासभा पूरी तरह से कटिबद्ध है। महासभा लगातार क्षेत्रीय बैठकों के माध्यम से समाज के लोगों को एकजुट करने का अभियान चला रही है। किसी को कोई समस्या हो तो वह महासभा के समाने रखे, उसका निस्तारण कराया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ अनुरुद्ध प्रताप सिंह व मंचासीन अध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान, शरद राणा (ब्लाक प्रमुख), आदर्श सेंगर (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि), ठा. मोहित सिंह प्रधान, नितेन्द्र सेंगर, अमित चौहान करनीसेना, मनमोहन सेंगर, अंशू ठाकुर (समाजसेवी). पंकज भदौरिया, मदन रघवंशी. बबलू ठाकुर,.योगेश चौहान, गुड्डू तोमर, सर्वेश भदौरिया, सनी सेंगर, शिव प्रताप जादौन, बलवीर सिंह, हरभूषण चौहान, अक्षय भदौरिया आदि लोग उपस्थित रहें।

