(रिपोर्ट ; बबलू सेंगर)

Jalaun news today । भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर जालौन के विभिन्न मार्गों से होकर भव्य शोभा-यात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान विश्वकर्मा के साथ कई धार्मिक झांकियां निकाली गई जिसमें नगर व आसपास के लोग सम्मलित हुए।
भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भारतीय विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के तत्वावधान में बंगरा मार्ग पर कन्हैया सेल्स से शोभायात्रा का शुभारंभ उद्योगपति शिवसेवक विश्वकर्मा चरसौनी एवं मुख्य अतिथि रामराजा निरंजन द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का माल्यर्पण कर किया गया। ट्रैक्टर व रथों पर भगवान विश्वकर्मा, भगवान गणेश आदि की झांकियां सजाईं गई थीं। शोभा-यात्रा में बाइक, टैक्टर व चार पहिया वाहनों के साथ सैंकड़ों की संख्या में पैदल लोग चल रहे थे। डीजे पर बज रही धुनों के साथ निकली शोभा-यात्रा का जगह जगह लोगों ने रोककर स्वागत किया। शोभा-यात्रा देवनगर चौराहा, कोतवाली रोड, तहसील रोड, बस स्टैंड से झंडा चौराहा, सब्जीमंडी, छोटी माता मंदिर होते हुए मुहल्ला दबगरान में शिवसेवक विश्वकर्मा की हवेली पर समाप्त हुई। जहां भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा अर्चना हुई। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पाटकार मृदुल ने किया। शोभा-यात्रा में रामराजा निरंजन, संजू खत्री, संयोजक रामशरण विश्वकर्मा, पुनीत मित्तल, दीपेंद्र विश्वकर्मा, तुलसीराम विश्वकर्मा, दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा, डॉ. रामशंकर विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

