भारत ने किया एक बार फिर एशिया कप पर कब्जा,, श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया बनी विजेता,

India once again captured the Asia Cup, Team India became the winner by defeating Sri Lanka,

रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के अंतर्गत फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीत लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका को 10 विकेट से हरा कर भारत आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बना।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं पाए और पूरी टीम महज 50 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत शुभमन गिल और ईशांत किशन ने की और दोनों बल्लेबाज़ों ने बग़ैर आउट हुए भारतीय टीम को सातवें ओवर में जीत दिला दी।
ईशांत किशन 18 गेंद पर 23 रन और शुभमन गिल 19 गेंदों पर 27 रन बना कर नाबाद रहे।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में केवल 50 रन बना कर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने सबसे ज़्यादा छह विकेट झटके. उन्होंने महज 16 गेंदों में पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। इस दौरान सिराज ने एक ओवर में चार विकेट भी झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह ने एक और हार्दिक पांड्या ने भी तीन विकेट झटके.
मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका, सदीरा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका और कुसल मेंडिस का विकेट लिया।

प्रधानमंत्री ने दी टीम इंडिया को बधाई

एशिया कप जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अच्छा खेली शाबास, एशिया कप जीतने की बधाई

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer