
up news today । उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra ) जनपद में तैनात एक दरोगा को महिला के साथ आशिकी करना काफी महंगा पड़ गया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला से मिलने पहुंचे दरोगा को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया और पहले तो उनकी पिटाई की और बाद में उन्हें खंबे से बांध दिया। दरोगा को खंभे से बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगरा के बरहन थाना क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम के संबंध में एसीपी का कहना है कि उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जा रही है एवं तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्रवाई भी की जा रही है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना हुआ है
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के बरहन थाने में तैनात दरोगा संदीप कुमार को बीती देर रात तेहिया गांव में ग्रामीणों ने खंबे से बांध दिया आरोप है कि दरोगा संदीप कुमार एक युवती के साथ में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए जिन्हें ग्रामीणों ने पहले तो जमकर पीटा और बाद में उन्हें रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों से के चंगुल से दरोगा को छुड़ाया और उन्हें थाने ले आई। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सस्पेंड हुआ आरोपी दरोगा विभागीय जांच शुरू

बरहन थाना क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम के सम्बन्ध मे एसीपी एत्मादपुर बयान जारी करते हुए कहा कि बरहन बरहन क्षेत्र अंतर्गत एक उपनिरीक्षक के युक्ति के साथ पकड़े जाने के प्रकरण में उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कठोरता विभागीय कार्रवाई की जा रही है एवं तहरीर प्राप्त कर उप निरीक्षक के विरुद्ध विधि कार्रवाई भी की जाएगी।

