
New Delhi । संसद का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है। संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सत्य है कि यह सत्र छोटा है लेकिन यह सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने कहा कि एक प्रकार से उत्साह है और उमंग का माहौल है आज सारे देश में एक नया आत्मविश्वास हम सब अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में संसद का यह सत्र शुरू होने वाला है यह सही है कि यह सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से यह बहुत बड़ा है।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक निर्णय का यह सत्र है प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इस सत्र की एक विशेषता यह है कि आज 75 साल की यात्रा अब नए मुकाम से आरंभ हो रही है जिस मुकाम पर 75 साल की यात्रा की वह अत्यंत प्रेरक पल और अब नए स्थान पर उसे यात्रा को आगे बढ़ते समय नए संकल्प नई ऊर्जा नया विश्वास और समय 2047 में इस देश को विकसित देश बनाकर के रहना है इसके लिए आने वाले जितने भी निर्णय होने वाले हैं वह इस नए संसद भवन में होने वाले हैं और इसलिए अनेक प्रकार से महत्वपूर्ण यह सत्र है।

