
Noida news today -आज “बुंदेली सेना” के द्वारा नोएडा सेक्टर 122 स्थित ग्रीन वेली होटल में “बुंदेलखंड युवा संवाद “कार्यक्रम में बुंदेलखंड के विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक मंथन हुआ व भविष्य के लिए कार्य योजना तैयार हुई l बैठक की अध्यक्षता करते हुए बुंदेली सेना के बुन्देलखण्ड संयोजक डॉ आश्रय सिंह ने प्रमुख प्रस्ताव रखा कि हर महीने में एक मासिक बैठक होगी, बुंदेलखंड के महापुरुषो जैसे-महारानी लक्ष्मी बाई,महाराजा छत्रसाल ,अल्ला उदल, वेदव्यास,तुलसी दास जी आदि की जयंती को उत्सव के रूप मे मनाया जायेगा, ।

दिल्ली,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक बुंदेलखंड भवन की मांग जिससे मरीजों को दिखाने आने वाले बुन्देलखण्ड वासियों के लिए रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके व अन्य काम से आने वाले जरूरत मंद लोग रुक सके। प्रवासी बुंदेलखंड के युवाओं के हितों का संरक्षण के साथ साथ दिल्ली एनसीआर में संगठन का विस्तार,बुंदेलखंड के युवाओं की शिक्षा,स्वास्थ, रोजगार के लिए बुंदेली सेना काम करेगी व बुन्देलखण्ड वासियों को छोटे रोजगार विकसित कर उनका प्रशिक्षण भी करवाएगी , इन मुद्दों पर सहमति एवं साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

जय जय बुंदेलखंड । इस मौके साथ आए साथियों ने मांग रखी की बुंदेलखण्ड से भारी संख्या में मजदूर एनसीआर क्षेत्र में रोजगार की तलाश में आते है लिहाजा इसी के दृष्टिगत हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर एक एकल खिड़की को बनाया जाए जिससे आने वाले मजदूरों को जानकारी मिल सके व वहीं से उनका रजिस्ट्रेशन हो सके ताकि आने वाले बुन्देलखण्ड प्रवासियों। की संख्या की भी गिनती हो सकेगी। इस मौके पर के के दीक्षित जी सेवा निर्वितृ कमिश्नर, महेश सक्सेना जी ( संयोजक नोएडा लोक मंच), प्रवीन नायक जी, मेजर विनय , योगेंद्र सिंह (विश्व हिंदू परिषद), उपेंद्र सोलंकी जी, महेद्र सिंह, राजकुमार सेंगर जी व अन्य सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
