(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने के फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें। यह बात क्षेत्रीय ग्राम कैंथ में आयोजित सास बहू बेटा सम्मेलन में डॉ. अमित ने कही।
जनसंख्या पर नियंत्रण करने और इसके लिए आमजन को समझाने के लिए गांवों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय ग्राम कैंथ में स्वास्थ्य विभाग व आंगनबाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. अमित ने कहा कि सास-बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर मोहिनी पाल ने कहा कि परिवार छोटा होने से सभी का अच्छे से ध्यान रखा जा सकता है। आज आवश्यकता परिवार को छोटा रखने की है। इसके लिए सास अपनी बहू और बेटे के फैसले में सहमत रहें। इस दौरान सम्मेलन में आने वाली सास को शगुन किट भेंट की गई।

वहीं नवयुवतियों के बीच मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया। बीसीपीएम जितेंद्र कुमार ने कहा कि कोई जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता अथवा एएनएम की मदद ली जा सकती है, लाभार्थी की स्थिति के अनुसार उन्हें सही परामर्श दिया जाता है। इस मौके पर एएनएम तुलसा देवी, आशा बहू सावित्री, भोली, आराधना, बृजकुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री जयदेवी, मीरा, प्रतिमा आदि मौजूद रहीं।

