(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बिना हैलमेट, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले बाइक चालकों के खिलाफ देवनगर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 27 वाहनों का चालान किया गया।
टीएसआई वीर बहादुर सिंह व रघुवंश सिंह द्वारा देवनगर चौराहे पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नंबर प्लेट में सही नंबर न होने, बिना हैलमेट बाइक चलाने एवं तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वालों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 27 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। जिनका टीम ने चालान किया। साथ ही बाइक चालकों को आइंदा से यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई। टीएसआई वीर बहादुर सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना आपकी सुरक्षा के लिए ही है। इसलिए सुरक्षित रहने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। अन्यथा की स्थिति में चैकिंग के दौरान परेशानी उठानी पड़ सकती है।

