(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जुलूस ए मोहम्मदी के पर्व पर बिजली, पानी, सफाई, अतिक्रमण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। समुदाय के लोगों ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग की है।
जुलूस ए मोहम्मदी के अध्यक्ष मुहम्मद अय्यूब के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम सुरेश कुमार को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के माध्यम से बताया कि आगामी 28 सितंबर दिन गुरुवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की यौम ए पैदाइश का पर्व है। त्यौहार के मौके पर एक जुलूस निकाला जाएगा जो सुबह 10 बजे नारोभास्कर स्थित इमाम चौक से शुरू होगा। यचह जुलूस पुराने चिकित्सालय, सब्जी मंडी, तहसील रोड, मोती मस्जिद होते हुए कोतवाली के सामने से स्टेट बैंक होकर पुराने बस होकर, झंडा चौराहे होते हुए पुनः नारोभास्कर पहुंचकर समाप्त होगा। त्यौहार के मौके पर जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए साथ ही पर्व पर बिजली, पानी व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराने की भी मांग की गई है। इसके अलावा जुलूस मार्ग पर अतिक्रमण को हटवाने की भी मांग की गई। इस मौके पर मोहम्मद आमिर, गुलामउद्दीन, मोहम्मद मुजाहिद हक, अहमद रजा बरकाती, शाकिर, साबिर, नजीर, अब्दुल वाहिद, इकबाल, इमरान अंसारी आदि मौजूद रहे।

