(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । पशुओं को लंपी स्किन डिजीज बीमारी (एलएसडी) को रोकने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा ग्राम अकोढ़ी दुबे में में टीकाकरण किया गया और गोशाला में गोवंशों की टैगिंग की गई।
विकास खंड के ग्राम अकोढ़ी दुबे में लंपी स्किन डिजीज बीमारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। पशु मित्र महाराज सिंह ने गांव में भ्रमण कर पशुओं को लंपी स्किन डिजीज बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव के 38 पशुओं का टीकाकरण किया। इसके साथ पशु चिकित्सा टीम ने गांव में भ्रमण करते गोवंशों की टैगिंग की। टीम ने पशु पालकों को सलाह दी कि पशुओं को बीमारी से बचाने के टीकाकरण अवश्य करा लें। जिससे पशु स्वास्थ्य रहे और दूध वाले पशु अच्छा दूध देते रहे जिससे आर्थिक नुकसान न हो। इस मौके पर प्रधान कौशलेंद्र शरण दुबे, महावीर शरण, रामकुमार बाथम आदि ने सहयोग किया।

