(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today। जमीन के करीब बिजली के झूलते तारों के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को अंदेशा है कि जमीन के करीब झूलते तार कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं। मोहल्ले के लोगों ने तारों को ठीक कराने की मांग बिजली विभाग के अधिकारियों से की है।
नगर में बिजली के झूलते तार लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बिजली विभाग द्वारा तारों को बदलने का काम किया जा रहा है। इसके बाद भी कई स्थानों पर तार जमीन के करीब झूल रहे हैं। वार्ड 15 के मोहल्ला चुर्खीबाल में आदित्य गुप्ता के मकान से राममोहन द्विवेदी के मकान तक बिजली के तार जमीन के करीब झूल रहे हैं। सड़क से छह सात फीट के आसपास झूलते तारों के कारण गली से निकलने वाले वाहन चालकों को वाहन निकालने में दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के राघवेंद्र सिंह, आदित्य गुप्ता, राहुल द्विवेदी, माधव प्रसाद पांडेय, प्रवीण शुक्ला, राममोहन द्विवेदी संजय शुक्ला आदि ने बताया जमीन के करीब झूलते तारों से हादसे का भय बना रहता है। वाहनों के निकलते समय तारों के टकराने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। झूलते तारों से मोहल्ले के लोग परेशान हैं और कई बार तारों को ऊंचा कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक इन्हें ऊंचा नहीं किया गया है। मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से इस समस्या पर ध्यान देकर तारों को ऊंचा कराने की मांग की है।
