
Jalaun news today । नगर में रोजगार मेला लगवाने के लिए शिक्षक ने डीएम से मांग की है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला लगने से युवओं को रोजगार के मौके मिलेंगे।
शिक्षक धीरज बाथम ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर व नगर के आसपास के युवक-युवतियों के लिए नगर में ही रोजगार मेला लगाया जाए जिससे बेरोजगारों को कुछ काम मिल सके। बताया कि पूर्व में उन्होंने तत्कालीन डीएम प्रियंका निरंजन को इस आशय का पत्र दिया था जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आईटीआई प्रधानाचार्य को उक्त मेला लगवाने का आदेश किया था। वहीं, आईटीआई प्रधानाचार्य ने आश्वस्त किया था कि कुछ माह में नगर जालौन में रोजगार मेला लगाया जाएगा। लेकिन अब तक रोजगार मेला नहीं लग सका है। नगर व आसपास के बेरोजगार युवक इस मेले की राह पिछले एक साल से ताक रहे हैं। यदि नगर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है तो जालौन और आसपास क्षेत्र के युवकों को इसका लाभ मिलेगा। उनका समय और धन बर्बाद नहीं होगा। उन्होंने डीएम से मांग करते हुए कहा कि नगर व क्षेत्र के युवाओं के करियर को ध्यान में रखते हुए नगर में ही रोजगार मेला का आयोजन कराया जाए।
