(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । बुढ़वा मंगल, बारह बफात पर्व को देखते हुए एसडीएम सुरेश कुमार व सीओ रविंद्र गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया और लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूछताछ की।
अगले कुछ दिनों में कई पर्व आ रहे हैं। गणेश प्रतिमा विसर्जन, बुढ़वा मंगल और बारह बाफत के पर्व को देखते हुए नगर में शांति व्यवस्था को कोई खतरा नहीं हो इसके लिए एसडीएम सुरेश कुमार व सीओ रविंद्र गौतम के नेतृत्व में कोतवाली व चौकी पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकाला। नगर की सड़कों पर उतरी पुलिस को देखकर लोगों को पता चला कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर नजर आ रही है तो लोगों को सुरक्षा का अहसास हुआ। कोतवाली से निकले पुलिस कर्मी कोतवाली रोड से देवनगर चौराहे से तहसील रोड होकर पानी की टंकी, बस स्टैंड से झंडा चौराहा सब्जी मंडी से होकर पुनः कोतवाली पहुंचे। इस दौरान सीओ ने दुकानदारों व राहगीरों से नगर की हलचल के संबंध में जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। कोई उन्हें परेशान करता है तो तत्काल पुलिस की सहायता लें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम उदयवीर सिंह, एसएसआई आनंद कुमार, चौकी प्रभारी अनिल कुमार राणा, एसआई ओमकार सिंह, अमर सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।
