Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गणपति बप्पा मोरिया : जालौन में मनौतियों के राजा से मनौती मांग रहे भक्त,,जारी है गणेश पूजा,,

Ganpati Bappa Moriya: Devotees are seeking prayers from the king of prayers in Jalaun, Ganesh puja continues.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर जालौन में गणेश पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है। तीसरे दिन भक्तों ने गणेश प्रतिमाओं का विशेष श्रंगार कर पूजा की।
नगर में 13 स्थानों पर गणेश पांडाल सजाए गए हैं। इसके अलावा घरों पर भी लोग भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुबह व शाम को भक्त पांडालों में पहुंचकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगा रहे हैं। पूजा पंडालों में होने वाले धार्मिक आयोजनों से पूरा नगर भक्तिमय नजर आ रहा है। कुछ स्थानों पर सात दिन तो कुछ स्थानों पर नौ दिन चलने वाले इस गणेश उत्सव के पर्व के तीसरे दिन भक्तों ने भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार किया। शाम के समय आरती में भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए। नगर में गणेशजी मंदिर, दबगरान में विक्रांत यादव, पवन चतुर्वेदी पुरानी हाट, बेनी बाई मार्केट, कोतवाली मार्ग पर श्रीराधाकृष्ण मंदिर के पास, मोहल्ला चौधरयाना, हरीपुरा, जोशियाना नारोभास्कर, जोशियाना, गणेशजी समेत 13 स्थानों पर मूर्ति स्थापना की गई। इसके अलावा सिकरीराजा, हथेरी, मांडरी, खर्रा, धनौराकलां, उरगांव आदि गांव में भी गणेश पांडाल सजाए गए हैं। जहां सुबह शाम भक्त प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer